काजर केरी कोठरी । बूडत है संसार ।
बलिहारी तेहि पुरुस की । पैठि के निकसनहार ।
काजर ही की कोठरी । काजर ही का कोट ।
तोदीकारी ना भई । रहा सो वोटहि वोह ।
अर्ब षर्व लैं द्रव्य है । उदय अस्त लैं राज । अरब खरब
भक्ति महातम ना तुलै । ई सभ कौने काज ।
मच्छ बिकाने सब चले । धीमर के दरबार ।
अषियाँ तेरी रतनारी । तू क्यों पहिरा जार ।
पानी भीतर घर किया । संजया किया पतार ।
पासा परा करीम का । तब मैं पहिरा जार ।
मच्छ होय नहि बांचि हौ । धीमार तेरा काल ।
जेहि जेहि डाबर तुम फिरे । तहँ तहँ मेलै जाल ।
बिनु रसरी गर सब बँधा । ताते बँधा अलेष ।
दीन्हो दर्पन दस्त में । चस्म बिना क्या देष ।
समुझाये समुझै नहीं । परहथ आपु बिकाए ।
मैं षैंचत हों आपुको । चला सो जमपुर जाए ।
नित षरसनि लोहा गुन छूटै । नितकी गोस्ट माया मोह टूटे ।
लोहा केरी नाव री । पाहन गरुवा भार ।
सिर पर बिस की मोटरी । चाहे उतर न पार ।
कृस्न समीपी पंडवा । गले हिवारे जाए । हिमालय
लोहा को पारस मिलै । तो काहे को काई षाए ।
पूरब ऊगै पस्चिम अथवै । भषे पवन का फूल ।
ताहू को तो राहू ग्रसै । मानुष काहे के भूल ।
नैनन आगे मन बसै । पलक पलक करे दौर ।
तीन लोक मन भूप है । मन पूजा सब ठौर ।
मन स्वारथी आप रस । बिषय लहरि फहराय ।
भन के चलाये तन चलै । ताते सरबस जाए ।
कैसी गति संसार की । ज्यों गाडर की ठाट ।
एक परी जो गाड में । सबै गाड में जात ।
मारग तो वह कठिन है । वहाँ कोइ मत जाए ।
गये ते बहुरै नहीं । कुसल कहै को आए ।
मारी मरै कुसंग की । केरी साथे बेर ।
वो हालै ये चींथरैं । बिधिना संग निबेर ।
केरा तबहि न चेतिया । जब ढिग लागी बेर ।
अब के चेते क्या भया । जब कांटन लीन्ह घेर ।
जीव मर्म जाने नहीं । अंध भये सब जाए ।
बादी द्वारे दादि नहीं । जन्म जन्म पछिताए ।
जाको सतगुरु ना मिला । ब्याकुल दहु दिस धाए ।
आँषि न सूझै बावरा । घर जरै घूर बुताए ।
बस्तू अंतै षोजे अंतै । क्यों कर आवै हाथ ।
सज्जन सोई सराहिये । पारष राषै साथ ।
सुनिये सब की निबेरिये अपनी ।
सेंधुर का सेंधौरा झपनी की झपनी ।
बाजन दे बाजंतरी । कल कुकूही मत छेड ।
तुझे बिरानी क्या परी । तू अपनी आप निबेर ।
गावैं कथै बिचारै नाहीं । अनजाने का दोहा ।
कहैं कबीर पारस परसै बिन । जस पाहन भीतर लोहा ।
प्रथम एक जी हौं किया । भयो सो बारह बान ।
कसत कसौटी ना टिका । पीतर भया निदान ।
कबिरन भक्ति विगारिया । कंकर पत्थर धोय ।
अंतर में विस राषि के । अमृत डारिन षोए ।
रही एक की भै अनेक की । वेस्या बहुत भतारी ।
कहैं कबीर काके संग जरिहैं । बहु पुरुसन की नारी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें