शुक्रवार, अप्रैल 30, 2010

राम गुन न्यारो न्यारो न्यारो ।


शब्द 18
राम गुन न्यारो न्यारो न्यारो ।
अबुझा लोग कहाँ लौ बूझै, बूझनहार बिचारो ।
केतेहि रामचन्द्र तपसी से, जिन्ह यह जग बिटमाया ।
केतेहि कान्ह भये मुरलीधर तिन्ह भी अन्त न पाया ।
मच्छ कच्छ औ ब्राह स्वरूपी बावन नाम धराया ।
केतेहि बौद्ध भये निकलंकी तिन्ह भी अन्त न पाया ।
केते सिध साधक संन्यासी जिन्ह बनवास बसाया ।
केते मुनिजन गोरष कहिए तिन भी अंत न पाया ।
जाकी गति ब्रह्मै नहिं जानी सिव सनकादिक हारे ।
ताके गुन नर कैसेक पैहो कहैं कबीर पुकारे ।

शब्द 19
ये ततु राम जपो हो प्रानी, तुम बूझहु अकथ कहानी ।
जाके भाव हरि ऊपर, जागत रैन बिहानी ।
डाइनि डारे सोनहा डोरै, सिंह रहत बन घेरे ।
पांच कुटुम मिलि जूझन लागैं, बाजन बाजु घनेरे ।
रोहू मृगा संसय बन हाँकै, पारथ बाना मेलै ।
सायर जरै सकल बन डाहै, मच्छ अहेरा षेलै ।
कहै कबीर सुनो हो संतो, जो यह पद अर्थाव ।
जो यह पद को गाय विचारै, आपु तरे औ तारे ।

शब्द 20
कोई राम रसिक रस पियहुगे, पियहुगे युग जियहुगे ।
फल अंकित बीज नहीं बोकला, सुष पंछी रस षायो ।
चुवै न बूंद अंग नहिं भीजै, दास भंवर संग लायो ।
नगम सिसाल चारि फल लागे, तामे तीन समाई ।
गक दूरि चाहै सभ कोई, जतन जतन कहु पाई ।
इ बसंत ग्रीसम ऋतु आई, बहुरि न तरवर आवै ।
कहैं कबीर स्वामी सुष सागर, राम मगन होय पावै ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।