शुक्रवार, अप्रैल 30, 2010

दुतिया और न कोई


शब्द 60

माया मोहहि मोहित कीन्हा, ताते ग्यान रतन हरि लीन्हा ।
जीवन ऐसो सपना जैसो, जीवन सपन समाना?
सब्द गुरु उपदेस दियो ते छाँडेउ परम निधाना ।
ज्योतिहि देष पतंग हूलसै पसू न पेषै आगी ।
काल फांस नर मुग्ध न चेतहु, कनक कामिनी लागी ।
सैयद सेष किताब नीरषै, पंडित सास्त्र बिचारै ।
सतगुरु के उपदेस बिना, ते जानि के जीवहि मारै ।
कहहु बिचार बिकार परिहरहु, तरन तारने सोई ।
कहैं कबीर भगवंत भजो नर, दुतिया और न कोई ।

शब्द 61

मरिहो रे तन क्या लै करि हो । प्राण छुटे बाहर लै धरिहो ।
काया बिगुरचन अनबनि बाटी । कोई जारै कोइ गाडै माटी ।
हिन्दु ले जारै तुर्क ले गाडे । यहि बिधि अंत दुनो घर छाँडे ।
कर्म फांस जम जाल पसारा । जस धीमर मछरी गहि मारा ।
राम बिना नर होइ हो कैसा । बाट मांझ गोबरौरा जैसा ।
कहैं कबीर पाछे पछतैहो । या घर से जब वा घर जैहो ।

शब्द 62

माई मैं दोनों कुल उजियारी ।
बारह षसम नैहरै षायों, सोरह षायो ससुरारी ।
सासु ननद पटिया मिलि बँधलैं, ससुरहि परलैं गारी ।
जारो मार्ग मैं तासु नारि की, सरिवर रचल हमारी ।
जना पांच कोषिया मिलि रषलों, और दुई औ चारी ।
पार परोसिनि करौं कलेवा, संगहि बुधि महतारी ।
सहजहि बपुरी सेज बिछावल, सुतलैं पाँव पसारी ।
आवों न जावों मरों नहिं जीवों, साहेब मेटल गारी ।
एक नाम मैं निजकै गहिलैं, तो छूटल संसारी ।
एक नाम बंदे का लेषों, कहैं कबीर पुकारी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।