शुक्रवार, अप्रैल 30, 2010

कबिरा ज्योति समाना


शब्द 63

मैं कासे कहौं को सुनै पतिआय । पुलवा के छुवत भँवर मबपरजाय ।
गगन मंदिल बिच फूल एक फूला । तर भौ डार उपर भो मूला ।
जोतिये न बोइये सिचिये न सोई । डार पात बिनु एक होई ।
फुल भल फुलल मलिनि भल गांथल । फुलवा बिनसिगौ भँवर निरासल ।
कहैं कबीर सुनों संतो भाई । पंडित जन फुल रहल लोभाई ।

शब्द 64

जोलहा बीनहु हो हरि नामा, जाके सुर नर मुनि धरैं ध्याना ।
ताना तनै को अहुठा लीन्हा, चरषी चारी बेदा ।
सर षूटी एक राम नरायन, पूरन प्रगटे कामा ।
भवसागर एक कठवत कीन्हा । तामें मांडी साना?
माडी का तन माडि रहो है । माडी बिरलै जाना?
चांद सूर्य दुइ गोडा कीन्हा । माँझदीप कियो माँझा?
त्रिभुवन नाथ जो माँजन लागे, स्याम मरोरिया दीन्हा ।
पाई के जब भरना लीन्हा, वै बाँधन को रामा ।
वा भरि तिहु लोकहि बाँधे, कोई न रहत उबाना ।
तीनि लोक एककरि गह कींन्हा, दिगमग कीन्हो ताना ।
आदि पुरुष बैठावन बैठे, कबिरा ज्योति समाना ।

शब्द 65

जोगिया फिर गयो नगर मझारी, जाय समान पाँच जहँ नारी ।
गयउ देसंतर कोइ न बतावै, जोगिया बहुरि गुफा नहिं आवै?
जरि गयो कंथ ध्वजा गै टूटी, भजिगौ डंड षपर गै फूटी ।
कहैं कबीर ई कलि है षोटी, जो करवा सो निकरै टोंटी ।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

प्रिय राजीव जी , मै अपने इसी जीवन में मुक्त होने की इस्छा रखता हु कृपया मेरा मार्गदर्शन करे में ४-५ बार अलग अलग गुरुओ से दीक्षा ले चिका हु परन्तु उचित मार्गदर्शन न होने से भटकाव बहोत अधिक हो गया है दूसरा कबीर साहेब की पुस्तक पढ़ कर मालूम हुआ की काल भी साथ साथ कम कर रहा है तो कैसे एक रंगरूट भेद कर पायेगा सही और गलत ज्ञान में ; आपके उत्तर का बहोत शीघ्र अभिलाषी हु क्युकी कब ये साँस रुक जाय और फिर में काल ग्रास बन जाऊ कृपया सहायता करे: अशोक कुमार : ०९६५४९६५४७७ दिल्ली से

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।