शनिवार, मई 01, 2010

सो जल भेदन जानु कबीरा


शब्द 69

जंत्री जंत्र अनूपम बाजै । वाके अस्ट गगन मुष गाजै ।
तूही बाजै तूही गाजै । तुही लिये कर डोलै ।
एक सब्द में राग छतीसौ । अनहद बानी बोलै ।
मुष के नाल स्रवन के तुंबा । सतगुरु साज बनाया ।
जिभ्या तार नासिका चरई । माया मोम लगाया ।
गगन मँदिल में भयो उजियारा । उलटा फेर लगाया ।
कहैं कबिर जन भये बिबेकी । जिन्ह जंत्री मन लाया ।

शब्द 70

जस मांसु पसु की तस मांसु नर की । रुधिर रुधिर एक सबपरा जी ।
पसु के मांसु भच्छे सब कोई । नरहि न भच्छे सियारा जी ।
ब्रह्म कुलाल मेदिनी भइया । उपजि विनसि कित गइया जी ।
मासु मछरिया तैं पै षइया । जो षेतन में बोइया जी ।
माटी के करि देवी देवा । काटि काटि जिव देइया जी ।
जो तोहरी है सांचा देवी । षेत चरत क्यों न लेइया जी ।
कहैं कबीर सुनो हो संतो । राम नाम नित लेइया जी ।
जो कछु कियेउ जिभ्या के स्वारथ । बदल पराया देइया जी ।

शब्द 71

चातृक कहाँ पुकारै दूरी । सो जल जगत रहा भरपूरी ।
जेहि जल नाद बिंदु को भेदा । षट कर्म सहित उपानेउ बेदा ।
जेहि जल जीव सीव को बासा । सो जल धरनी अमर परगासा ।
जेहि जल उपजल सकल सरीरा । सो जल भेदन जानु कबीरा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।