शनिवार, मई 01, 2010

बंदे करले आपु निबेरा


शब्द 78  

अब हम जानिया हो, हरिबाजी का षेल ।
डंक बजाय देषाय तमासा, बहुरि कै लेत सकेला ।
हरिबाजी सुर नर मुनि जहंडे, माया चाटक लाया ।
घर में डारि सकल भर्माया, हृदया ग्यान न आया ।
बाजी झूठ बाजीगर साँचा, साधुन की मति ऐसी ।
कहैं कबीर जिन जैसी समुझी, ताकी मति भई तैसी ।

शब्द 79

कहहु हो अम्मर कासो लागा, चेतनहार सो चेतुसुभागा ।
अम्मर मध्यँ दीसै तारा, एक चेतन एक चितावनहारा ।
जो षोजौ सो उहवां नाहीँ, सो तो आहि अमर पद मांहीँ ।
कहैं कबीर पद बूझै सोई, मुष हृदया जाके एक होई ।

शब्द 80

बंदे करले आपु निबेरा ।
आपु जियत लषु आपु ठौर करु, मुये कहां घर तेरा?
यह औसर नहिं चेतिहौ प्रानी, अंत कोई नहिं तेरा ।
कहैं कबीर सुनो हो संतो, कठिन काल का घेरा ।

शब्द 81

रहहु ररा ममा की भांति हो सब संत उधारन चूनरी ।
बालमीक बन बोइया चुनि लीन्ह सुकदेव ।
कर्म बिनोरा होय रहा सुत काते जयदेव ।
तीन लोक ताना तनो ब्रह्मा बिस्नु महेस ।
नाम लेत मुनि हारिया सुरपति सकल नरेस ।
बिस्नु जिभ्या गुन गाइया बिनु बस्ती का देस ।
सुने घर का पाहुना तासो लाइनि हेत ।
चार बेद कैंडा कियो निराकार कियो रास ।
बिनै कबीरा चूनरी मैं नहिं बांधल बारि ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।