शनिवार, मई 01, 2010

राम बडो कि रामहि जाना


शब्द 111

है कोई गुरु ग्यानि जगत में उलटि बेद की बूझै ।
पानी में पावक बरै अंधहि आंषिन सूझै ।
गैया तो नाहर को षायो हरिना षायो चीता ।
कागा लंगर फांदि के बटेरन बाजी जीता ।
मूसा तो मंजारै षायो स्यारै षायो स्वाना ।
आदि को उदेस जानै तासो वैसे माना ।
एकहि तो दादुर षायो पाँच जे भुवंगा ।
कहैं कबीर पुकारि के दोउ एक के संगा ।

शब्द 112

झगरा एक बढो राजा राम, जो निरुवारैं सो निर्धान ।
ब्रह्म बडो की जहँ से आया, बेद बडा कि जिन उपजाया ।
ई मन बडो कि जेहि मनमाना, राम बडो कि रामहि जाना ।
भ्रमि भ्रमि कबिरा फिरत उदास, तीर्थ बडा कि तीर्थ का दास ।

शब्द 113

झूठे जनि पतियाहु हो सुन संत सुजाना ।
तेरे घटही में ठग पूरेहैं मति षोवहु अपाना ।
झूठहि की मंडान है धरती असमाना ।
दसहुँ दिसा वाके फंद हैं जीव घेरिन आना ।
जोग जप तप संयमा तीर्थ ब्रत दाना ।
नौधा बेद किताब है झूठे का बाना ।
काहू के बचनहि फुरे काहू के करमाती ।
मान बडाई ले रहे हिंदू तुरुक दोउ जाती ।
बात बोबत असमाना की मुद्रदति नियरानी ।
बहुत षुदी दिल राषते बूडे बिनु पानी ।
कहैं कबीर कासो कहौं सकलो जग अन्धा ।
साचा से भागा फिरै झूठे का बन्धा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।