शनिवार, मई 01, 2010

भूला वे अहमक नादाना


शब्द 82

तुम एहि बिधि समुझो लोई, गोरी मुष मंदिर बाजै ।
एक सगुन षटचक्रहि बेधँ, बिन बृष कोल्हू माचै ।
ब्रह्महि पकरि अग्नि मा होमै, मच्छ गगन चढि गाजा ।
नित्त अमावस नित्त ग्रहनत्र, राहु ग्रास नित दीजै ।
सुर भी भच्छन करत बेद मुष, घन बरिसैं तन छीजै ।
त्रिकुटि कुंडल मधे मंदिर बाजै, औघट अंमर छीजै ।
पुहुमी का पनिया अंमर भरिया, ई अचरज को बूझै ।
कहैं कबीर सुनो हो संतो, योगिन सिद्धि पियारी ।
सदा रहै सुष संजम अपनी, बसुधा आदि कुमारी ।


शब्द 83

भूला वे अहमक नादाना, जिन्ह हरदम रामहिं ना जाना ।
बरबस आनि कै गाय पछारिन, गला काटि जिव आप लिआ ।
जिआ जीव मुर्दा करि डारा, तिस कझ कहत हलाल हुआ ।
जाहि मासु को पाक कहत हो, ताकी उत्पति सुन भाई ।
रज बीज से माँस उपाने, माँस न पाक जो तुम षाई ।
अपना दोस कहत नहिं अहमक, कहत हमारे बडन किया ।
उसकी षून तुम्हारी गर्दन, जिन्ह तुमको उपदेस दिया ।
स्याही गई सपेदी आई, दिल सपेद अहूँ न हुआ ।
रोजा बाँग निमाज क्या कीजे, हुजरे भीतर पैठि मुआ ।
पंडित बेद पुरान पढे सब, मुल्ला पढै कुराना ।
कहैं कबीर दोउ गए नरक में, जिन्ह हरदम रामहिं ना जाना

शब्द 84

काजी तुम कौन किताब बषानी ।
झंषत बक्त रहो निसि बासर मति एकौ नहिं जानी ।
सक्ति अनुमाने सुनत करत हौं मैं न बदोंगा भाई ।
जो षोदाय तेरा सुनति करत है आपहि काटि न आई ।
सुनति कराय तुर्क जो होना औरत को क्या कहिये ।
अर्ध सरीरी नारि बषानी ताते हिंदुइनि रहिये ।
पहिर जनेउ जो ब्राह्मन होना मेहरि क्या पहिराया ।
कीय जन्म की सुद्रिन परसै तुम पांडे क्यों षाया ।
हिंदू तुर्क कहां ते आया किन्ह यह राह चलाई ।
दिल में षोज देष षुजादे भिस्त कहां से आई ।
कहैं कबीर सुनो हो संतो जोर करतु है भाई ।
कबिर न ओट राम की पकरी अंत चले पछहारी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।