शनिवार, मई 01, 2010

तन छूटे मन कहाँ समाई


शब्द 91

तन धरि सुषिया काहु न देषा जो देषा सो दुषिया ।
उदय अस्त की बात कहत हौं सब का किया बिबेका ।
बाटे बाटे सब कोइ दुषिया क्या गिरही बैरागी ।
सुकाचार्य दुष ही के कारन गर्भहि माया त्यागी ।
जोगी जंगम ते अति दुषिया तापस के दुष दूना ।
आसा तृसना सब घट ब्यापै कोई महल नहिं सूना ।
सांच कहों तो सब जग षीजै झूठ कहा नहिं जाई ।
कहै कबीर तेई भये दुषिया जिन यह राह चलाई ।

शब्द 92

ता मन को चीन्हो मोरे भाई । तन छूटे मन कहाँ समाई ।
सनक सनंदन जयदेव नामा । भक्ति हेतु मन उनहुं न जाना ।
अम्बरीष प्रहलाद सुदामा । भक्ति सहित मन उनहुं न जाना ।
भरथरि गोरष गोपी चंदा । ता मन मिलि मिलि कियो अनंदा ।
जा मन को कोइ जानु न भेवा । तन मन मगन भये सुकदेवा ।
सिव सनकादिक नारद सेसा । तन के भीतर मन उनहुं न पेषा ।
एकल निरंजन सकल सरीरा । तामें भ्रमि भ्रमि रहल कबीरा ।

शब्द 93

बाबू ऐसा है संसार तिहारो ई है कलि ब्यौहारो ।
को अब अनष सहत प्रतिदिन को नाहिन रहनि हमारो ।
स्मृति स्वभाव सबै कोइ जानै हृदया तत्त्व न बूझै ।
निरजिव आगे सरजिव थापै लोचन कछू न सूझै ।
तजि अमृत बिष काहे को अचवै गांठी बांधिन षोटा ।
चोरन दीन्हा पाट सिंहासन साहुन से भयो ओटा ।
कहैं कबीर झूठे मिलि झूठा ठगही ठग ब्यौहारा ।
तीन लोक भरपूर रहो है नाहिन है पतियारा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।