शनिवार, मई 01, 2010

संतो ऐसि भूल जग माहीं



शब्द 114

सार सब्द से बाँचि हो मानहु इतवारा हो ।
आदि पुरुष एक वृच्छ है निरंजन डारा हो ।
तिरदेवा साषा भये पत्री संसारा हो ।
ब्रह्मा बेद सही किया सिव जोग पसारा हो ।
विसनु माया उत्पत किया उरला व्योहारा हो ।
तीन लोक दसहू दिसा जम रोकिन द्वारा हो ।
कीर भये सब जियरा लिये बिषरा चारा हो ।
ज्योति स्वरूपी हाकिमा जिन अमल पसारा हो ।
कर्म की बंसी लाय के पकर्यो जग सारा हो ।
अमल मिटाऊँ तासु का पठवों भव पारा हो ।
कहैं कबीर निरभय करो परषो टकसारा हो ।

शब्द 115

संतो ऐसि भूल जग माहीं, जाते जीव मिथ्या में जाहीं ।
पहिले भूले ब्रह्म अषंडित, झांई आपुहि मानी ।
झांई भूलत इच्छा कीना, इच्छा ते अभिमानी ।
अभिमानी कर्ता हो बैठे, नाना पंथ चलाया ।
वाही भूल में सब जग भूला, भूल का मर्म न पाया ।
जो है सनातन सोई भूला, अब सोइ भूलहि षाया ।
भूल मिटै गुरु मिलै पारषी, पारष देहि लषाई ।
कहैं कबीर भूल की औसध, पारष सबकी भाई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

WELCOME

मेरी फ़ोटो
Agra, uttar pradesh, India
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद जिले में जसराना तहसील के एक गांव नगला भादौं में श्री शिवानन्द जी महाराज परमहँस का ‘चिन्ताहरण मुक्तमंडल आश्रम’ के नाम से आश्रम है। जहाँ लगभग गत दस वर्षों से सहज योग का शीघ्र प्रभावी और अनुभूतिदायक ‘सुरति शब्द योग’ हँसदीक्षा के उपरान्त कराया, सिखाया जाता है। परिपक्व साधकों को सारशब्द और निःअक्षर ज्ञान का भी अभ्यास कराया जाता है, और विधिवत दीक्षा दी जाती है। यदि कोई साधक इस क्षेत्र में उन्नति का इच्छुक है, तो वह आश्रम पर सम्पर्क कर सकता है।